दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (ए) दिल्ली में शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 79 फीसदी थी।

विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

FacebookTwitterWhatsapp