Site icon Asian News Service

दिवाली की रात पटाखों और दीयों से 100 से अधिक लोग जले

Spread the love

भुवनेश्वर, 13 नवंबर (ए) ओडिशा में रविवार की रात दिवाली मनाने के दौरान पटाखों और दीयों से आग लगने की घटनाओं में महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक लोग जल गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

भुवनेश्वर के सरकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.धनंजय दास ने बताया कि रविवार की रात अस्पताल का आपातकालीन विभाग मरीजों का इलाज करने में व्यस्त रहा और 29 नाबालिगों सहित कम से कम 31 मरीजों का इलाज किया गया जो पटाखे फोड़ने के दौरान घायल हो गए थे। .दास ने कहा, ‘‘कई बच्चे दिवाली मनाते समय हुई दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनका इलाज डॉक्टरों और पैरा मेडिकक्स की विशेष टीम ने किया।’’ उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई क्योंकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं थी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की घटनाओं की सूचना कटक और अन्य जिला मुख्यालय अस्पतालों से मिली हैं।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई। राउरकेला के कोयल नगर में सोमवार को तड़के एक दो मंजिला मकान में आग लग गई और उसमें एक मां बेटी फंस गईं।

संबलपुर शहर के खेतराजपुर में भी रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल पर भी आग लगने की सूचना है।

Exit mobile version