अयोध्या (उप्र) 20 अक्टूबर (ए)
अयोध्या के अभिरामदास वार्ड में निषाद समुदाय की एक कॉलोनी का दौरा करते हुए आदित्यनाथ ने कहा: “जब भगवान राम (माता सीता और भगवान लक्ष्मण के साथ) वनवास के लिए जा रहे थे, तब निषादराज पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भगवान राम की सहायता की। वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिनसे भगवान राम की मित्रता हुई। यह मित्रता त्रेतायुग से आज तक जारी है।”