दीपावली पर रोशनी से नहाया पूरा देश, हर तरफ दिखाई दे रहा भारी उल्लास राष्ट्रीय November 4, 2021November 4, 2021Asia News ServiceSpread the love नई दिल्ली,04 नवंबर (ए)। खुशी और परिवार की सुख-समृद्धि का प्रतीक दीपावली का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शाम होते ही पूरा देश दीयों की रोशनी में नहा गया है। हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की रोशनी दिख रही है।