Site icon Asian News Service

दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए मोदी, बोले- ऐसा लग रहा जैसे मैं बंगाल में हूं

Spread the love

नई दिल्ली,22 अक्टूबर एएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ आज दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। मोदी के शामिल होते ही महिलाओं ने शंख बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने रवींद्र संगीत का गीत भी सुनाया। बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा आज से शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य के लोगों को पुजोर शुभेच्छा (पूजा की शुभकामनाएं) दे रहे हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच हम सभी दुर्गा पूजा मना रहे हैं। दुर्गा भक्त, पंडाल के आयोजकों ने इस बार अद्भुत संयम दिखाया है। कोरोना कीवजह से संख्या पर भले असर पड़ा हो लेकिन भव्यता वही है। दिव्यता वही है। आयोजन भले ही सीमित है लेकिन उल्लास असीमित है। यही तो बंगाल की पहचान है। मेरी आपसे आग्रह है कि मां दुर्गा की पूजा के साथ दो गज की दूरी, मास्क पहनने और सारे नियमों का पालन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के जरिये पार्टी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को भी जोड़ने में जुट गई है। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार होता है और उसी के मौके पर प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से शुभेच्छा संदेश दिया।

Exit mobile version