गाजियाबाद (उप्र): 13 मई (ए)।
कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला ने विगत पांच मई को विनीत गर्ग और उसके दो दोस्तों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।जांच में सामने आया कि युवती ने पहलवान ढाबे पर पांच मई को खाना खाया था। इसके बाद युवती अकेली बाहर निकली और अकेली ही गई थी। युवती के मोबाइल और आरोपित विनीत के मोबाइल की सीडीआर निकालने से पता चला कि दोनों की लोकेशन भी उस दिन अलग-अलग थी।इसके आधार पर पुलिस ने युवती की बताई दुष्कर्म की कहानी फर्जी पाई। एसीपी का कहना है कि युवती ने रुपये वसूलने के लिए गलत आरोप लगाए थे।एसीपी कविनगर का कहना है कि फरवरी में भी ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया था जिसमें एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में भी पुलिस ने जांच कर मामला फर्जी पाया और युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।