Site icon Asian News Service

देश की जनता को गुमराह कर उसे भड़काने मे जुटा विपक्ष: योगी

Spread the love


उन्नाव, 28 सितम्बर एएनएस। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बांगरमऊ की एक राइस मिल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राफेल के आने के बाद चीन की बोलती बंद हो गई है। वह अब भारत से डर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लोग राफेल- राफेल चिल्ला रहे थे। देश में राफेल आ गया तो चीन की हालत खराब हो गई। कांग्रेस और अन्य विरोधी दल देश की जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
किसान को सीधे फायदा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किसान बिल संसद में पारित कराया गया तो विरोधी दल उसका दुष्प्रचार करने में जुट गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान बिल से किसानों की आय दोगुनी होगी।किसान अपना माल कहीं भी दे सकेगा। अब कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वह जनता को भड़काने में लगी है। मुख्यमंत्री ने बांगरमऊ के दुल्लापुर वा स्थित एक राइस मिल के मैदान में जिले की जनता को 93 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। 146 परियोजनाओं का लोकार्पण और 44 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलाब सिंह लोधी के नाम पर सामुदायिक चिकित्सालय और परिसर में उनकी प्रतिमा, सातन पासी के नाम पर बांगरमऊ संडीला मार्ग और संविधान सभा निर्माण समिति के सदस्य विसंबर दयालु त्रिपाठी के नाम पर रसूलपुर रूली में बनने वाले राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में इन वीरोंके योगदान को कभी भी नहीं बुलाया जा सकता।

Exit mobile version