देश में कोरोना वायरस के मामले 46 लाख 59 हजार से अधिक, 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए केस

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

यी दिल्ली, 12 सितंबर (एएनएस ) देश में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में शनिवार को स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय ने इसकी जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 46,59,984 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है।

इसके अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 9,58,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.56 फीसदी है।

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख से पार चला गया और पांच सितंबर को 40 लाख के पार हो गया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 सितंबर तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 10,91,251 नमूनों की जांच हुई।

www.asianewsservice.com

Facebook
Twitter
Whatsapp