Site icon Asian News Service

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख 6 हजार के पार

Spread the love

नई दिल्ली,06 अगस्त एएनएस । भारत में गुरुवार की शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख छह हजार के पार हो गए हैं। यहां पर करीब 20 लाख 6 हजार 760 केस दर्ज किए गए हैं।

28 जुलाई को भारत में 15 लाख केस दर्ज किए गए थे जबकि बाकि के 50 लाख केस अगले 9 दिनों में आए, यानि औसत रूप से रोजाना 50 हजार ने केस दर्ज किए गए।    

इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक भारत में 56 हजार नए कोरोना केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 19 लाख 65 हजार हो गए थे। कुल 13 लाख 28 हजार कोरोना मरीज ने रिकवर कर लिया जबकि 40 हजार से ज्यादा की मौत हुई है।

भारत में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य हैं। करीब 4 लाख 60 हजार संक्रमण के मामलों के साथ महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में देश में अव्वल राज्य है।

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1299 नए मामले आने के बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 41 हजार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 15 लोगों की मौत के बाद यहां पर कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,059 हो गई है।

Exit mobile version