Site icon Asian News Service

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,684 नए मामले आए सामने

Spread the love


नई दिल्ली, 14 नवंबर एएनएस। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 44,684 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 87.73 लाख हो गई जबकि 81,63,572 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.04 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,73,479 तक पहुंच गई है। देश में 24 घंटे के अंतराल में 520 और अधिक लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,29,188 हो गई।

कोविड-19 मामले में मृत्यु दर गिरकर 1.47 प्रतिशत रह गई है।

आँकड़ों के मुताबिक, देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,80,719 है, जो कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हुए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए अब तक कुल 12,40,31,230 नमूनों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को 9,29,491 नमूनों की जांच हुई थी।

देश में संक्रमण के कारण हुई 520 मौतों में 127 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जबकि दिल्ली में 91, पश्चिम बंगाल में 51, हरियाणा में 27, केरल में 26, उत्तर प्रदेश में 25, छत्तीसगढ़ में 18, कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और तमिलनाडु में 14 मौतें हुई हैं।

देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 1,29,188 मौतें हुई हैं, जिनमें 45,809 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद कर्नाटक में 11,491, तमिलनाडु में 11,454, पश्चिम बंगाल में 7557, दिल्ली में 7,423, उत्तर प्रदेश में 7,327, आंध्र प्रदेश में 6,847, पंजाब में 4,428 और गुजरात में 3,791 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से हुई 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुई हैं।

Exit mobile version