दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जींद(हरियाणा), 23 अगस्त (ए) जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र में दोस्त द्वारा ही अपने दोस्त की पत्नी से कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि घटना करीब 20 दिन पहले की है और शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।प्रवक्ता ने बताया कि उचाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी कि उसके पति की खापड़ गांव निवासी बिजेंद्र से दोस्ती थी और वह अकसर उसके घर आता-जाता था।महिला ने बताया कि 20 दिन पहले वह घर में अकेली थी और उसी दौरान बिजेंद्र आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के मुताबिक जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने अंजाम भुगतने की धमकी दी।

कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उचाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी बिजेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म समेत भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp