दो ट्रकों की भिड़त में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखीमपुर खीरी, चार सितंबर (ए) लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र में बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि धौरहरा थाना क्षेत्र के धौरहरा-ढखेरवा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों ट्रकों के चालकों सक्तू (35) और सलमान (45) की मौत हो गई जबकि घटना में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है जिसकी पहचान मिश्री लाल (55) के तौर पर हुई हैउन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना में सलमान का सहायक धर्मेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp