दो बसों की टक्कर में 20 लोग घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता: 16 जनवरी (ए) कोलकाता के बेलेघटा इलाके में मंगलवार की दोपहर दो बसों की टक्कर में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रूट नंबर 44 की एक निजी बस और हावड़ा जाने वाली पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) की बस की बेलेघटा मुख्य मार्ग पर टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि घटना में सरकारी डब्ल्यूबीटीसी बस का चालक केबिन में फंस गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों को नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनआरएसएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बसों में करीब 40 यात्री सवार थे।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है और दोनों बसों को घटनास्थल से हटा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि निजी बसा का चालक घटना के बाद से लापता है।

हादसे के कारण इस व्यस्त इलाके में भीषण यातायात जाम लग गया।

FacebookTwitterWhatsapp