दो लोग गिरफ्तार, 12 बंदूक बरामद

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp

गुमला, 26 जून (ए) झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने फर्जी लाइसेंस के साथ आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बंदूक तथा कारतूस बरामद किए हैं।.

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने गुप्त सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया और उसे अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया।.उन्होंने बताया कि टीम ने तलाशी अभियान चलाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा 12 बंदूक, 63 कारतूस, 12 फर्जी लाइसेंस और दो मोबाइल फोन बरामद किए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में एक गुमला का जबकि दूसरा धनबाद का रहने वाला है

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सत्यापन के बाद सभी लाइसेंस फर्जी पाए गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

FacebookTwitterWhatsapp