दो व्यक्तियों की हत्या

उत्तर प्रदेश बागपत
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

बागपत(उप्र): तीन अगस्त (ए) बागपत जिले के चांदीनगर थानाक्षेत्र में खैला-मंसूरपुर गांव के जंगल में दो व्यक्तियों की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसके अनुसार दोनों के शव एक नलकूप के पास पड़े मिले। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे।बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने शनिवार बताया कि खैला में पुलिस को दो अज्ञात शव मिले जिन्हें गोली लगी थी।उनके अनुसार दोनों की शिनाख्त मसूरपुर गांव के कविन्द्र उर्फ बिटटू (45) और गाजियाबाद के नवीपुर निवासी कुलदीप उर्फ गुल्लू (32) के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आज शनिवार को परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है तथा घटना के संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि गाजियाबाद के मुरादनगर के नवीपुर का कुलदीप अपने जीजा कविंद्र के पास आया था।

थाना प्रभारी के अनुसार कविन्द्र उर्फ बिटटू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उसके परिजनों का आरोप है कि दोनों जीजा -साले को कुछ लोग घर से बुलाकर लेकर गये थे एवं बाद में उनकी हत्या कर दी गई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp