दो सगी बहनों ने कुएं में कूदकर दी अपनी जान

मध्य प्रदेश सिवनी
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

सिवनी (मध्यप्रदेश), 11 अगस्त । सिवनी जिले के आदेगांव थानांतर्गत कोंडरा गांव में दो सगी बहनों ने कथित रूप से कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार सुबह खेत के कुएं से दोनों बहनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।

आदेगांव पुलिस थाना प्रभारी ईश्वर पटले ने बताया कि कोंडरा गांव की 18 वर्षीय व 16 वर्षीय दो सगी बहनों का दो बालिग युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के आशिक ने उसके पिता के मोबाइल फोन में प्रेम भरा संदेश भेज दिया। इन लड़कियों के भाई व परिजनों ने इस संदेश को देख लिया। इससे दोनों बहनों काफी घबरा गईं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जब उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों तक पहुंचने का पता चला तो वे घर से गायब हो गईं। सोमवार शाम करीब 4.30 बजे से दोनों बहनें गायब थी। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।

पटले ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने खेत के कुएं में दोनों बहनों का शव देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। रात में अंधेरा होने के कारण दोनों शवों को मंगलवार सुबह बाहर निकाला गया।

उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लखनादौन अस्पताल भेज दिया गया है।

पटले ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद से दोनों युवक लापता हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp