धनखड़ ने नकदी बरामदगी मुद्दे पर प्रधान न्यायाधीश के कदम की सराहना की

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: 24 मार्च (ए) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आवास से नकदी बरामदगी के आरोपों के मद्देनजर न्यायिक जवाबदेही को लेकर सदन के नेता जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक की। इसके साथ ही, धनखड़ ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को आगे बढ़ाने से पहले प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) द्वारा नियुक्त आंतरिक जांच पैनल के नतीजे का इंतजार करने का फैसला किया है।

धनखड़ ने प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘बहुत प्रभावशाली, पारदर्शी तरीके से’’ कार्रवाई शुरू की है।

FacebookTwitterWhatsapp