धर्मशाला की बजाय अब 11 मई को अहमदाबाद में होगा आईपीएल मैच खेल May 8, 2025Asia News Service Spread the loveनयी दिल्ली: आठ मई (ए)।) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला आईपीएल मैच अब लॉजिस्टिक कारणों से अहमदाबाद में कराया जायेगा । गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की ।