नकली खाद कारखाने का भंडाफोड़, उर्वरक और अन्य सामग्री बरामद

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): 24 अगस्त (ए) शाहजहांपुर अधिकारियों की एक टीम ने यहां एक नकली उर्वरक कारखाने का भंडाफोड़ किया और उसे सील कर मौके से नकली उर्वरक, कच्चा माल और ‘ब्रांडेड पैकेजिंग’ की बड़ी मात्रा बरामद की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर के पास एक गोदाम में छापेमारी की गई।