नगालैंड में कोविड-19 के 49 नये मरीज सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोहिमा, तीन सितंबर (ए) नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,066 पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यू फोम ने यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राज्य में 708 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 49 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इनमें से 24-24 मरीज दीमापुर और कोहिमा के जबकि एक मरीज मोन जिले से है।’’

उन्होंने बताया कि 101 और मरीजों के ठीक होने के बाद, स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 81.51 हो गई है।

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,066 हो गई है जिनमें से 732 उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि 10 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है एवं 10 मरीजों ने दूसरों राज्यों में पलायन किया है।

FacebookTwitterWhatsapp