बरेली (उप्र): चार मई (ए)।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में हुई जब एमबीबीएस के 10 छात्र बहगुल नदी की ओर घूमने गए थे।
उसने बताया कि चार छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे लेकिन बाद में दो छात्र तो सुरक्षित किनारे पर आ गए जबकि दो अन्य छात्र डूब।
फतेहगंज पश्चिम के थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया जिसकी पहचान गोरखपुर निवासी आराध्य मिश्रा (21) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दूसरा छात्र शनिदेव (20) डूब गया जिसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी शनिदेव एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘लापता छात्र की खोज के लिए रविवार सुबह तलाशी अभियान पुन: शुरू किया गया। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है।