नदी में नहाने गए चार किशोरों के डूबने की आशंका

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना, दो सितंबर (ए) बिहार में पटना जिले के बख्तियारपुर इलाके से धोबा नदी में नहाने गए चार किशोरों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना टेकाबीघा गांव में सुबह उस समय घटी जब ये किशोर स्नान करने गए थे।बाढ़-2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह घटना सोमवार को टेकाबीघा गांव में उस समय हुई जब सुबह के समय बच्चे नहाने गए थे। पांच किशोर तैरकर सुरक्षित नदी के किनारे पहुंचने में कामयाब रहे, जबकि चार अभी भी लापता हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया।’

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) से भी सहायता मांगी गई है। लापता बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

FacebookTwitterWhatsapp