नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश गोंडा
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

गोंडा (उप्र) 13 जून (ए) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को नदी में नहाने गए दो युवकों की डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।.अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदुवा तरहर गांव निवासी दो युवक अमित सिंह (18) और अभय तिवारी (17) मंगलवार को अपनी भैंसों को लेकर टेढ़ी नदी के पास चराने के लिए गए थे।

प्रजापति ने बताया कि उनलोगों ने भैंसों को वहीं छोड़कर नदी में स्नान करने के लिए उतर गए और गलती से गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इससे पहले मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को नदी से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp