नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना की पुलिस ने शुरू की जांच राष्ट्रीय February 16, 2025February 16, 2025Asia News Service Spread the love नयी दिल्ली: 16 फरवरी (ए) दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।