नवी मुंबई में कारोबारी की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे, आठ मई (ए) नवी मुंबई में सोमवार को परिवहन व्यवसाय से जुड़े 48 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

कलम्बोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जसपालसिंह निश्तरसिंह खोसा उर्फ पालासिंह अपने कुत्ते को कलम्बोली क्षेत्र के सिडको गार्डन में सुबह पांच से छह बजे के बीच घुमाने ले गए थे, तभी कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।.उन्होंने बताया कि पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp