नहाने गए तीन लोगों की खाड़ी में डूबने से मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दमन, 12 अगस्त (ए) केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली के दमन जिले में शनिवार को नहाने के दौरान तीन लोगों की संकरी खाड़ी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

एक अधिकारी ने बताया कि जिले के स्थानीय बचाव दल ने बामनपूजा के नजदीक खाड़ी से तीनों के शव बाहर निकाल लिए हैं।.

उन्होंने बताया कि तीनों ने अपनी कार खड़ी की और खाड़ी के अपेक्षाकृत सुनसान हिस्से में नहाने चले गए, तभी तेज लहर उन्हें बहा ले गई और वे डूबने लगे। उन्होंने बताया कि तीनों के दोस्त ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई।

अधिकारी ने बताया कि संदीप नेगी (22), कृष्णा बोरा (25) और रोहित (32) के शव को खाड़ी से निकाल लिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp