अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में केंद्र शासित प्रदेश के पांच जिलों के आठ स्थानों से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने की सूचना मिली।यह घटनाएं कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर क्षेत्रों में हुईं. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 3-4 मई की रात पाकिस्तान सेना की चौकियों ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की. हालांकि, इस फायरिंग में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.