नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार; पुलिस की मदद से घर लौटी किशोरी

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

आगरा, 23 अगस्त (ए) आगरा पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।.

पीड़िता की मां से प्राप्त तहरीर के आधार पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी 12 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे घर से निकली थी तभी आरोपी जावेद अपना ई-रिक्शा लेकर आया और पीड़िता को उसमें बैठा लिया।.तहरीर के अनुसार, आरोपी जावेद ने किशोरी को बेहोशी की दवा सुंघाई और बेहोश होने के बाद उसे किसी गांव में ले गया जहां से आरोपी का एक साथ आया और उसे अपनी बाइक पर ले गया।

तहरीर के अनुसार, पीड़ित किशोरी को दो दिन बस में रखा गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। किशोरी के अनुसार, आरोपी जावेद उसे लेकर एक बस में चढ़ा तभी कंडक्टर को संदेह हो गया और उसने पूछताछ करने के बाद पुलिस को सूचना दे दी।

तहरीर के अनुसार, पुलिस की मदद से किशोरी वापस घर लौटी।

जगदीशपुरा थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करके उसे जेल भेज दिया गया।

FacebookTwitterWhatsapp