नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भदोही (उप्र), 12 अगस्त (ए) भदोही जिले की सुरयावा थाना पुलिस ने 15 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर पीछा कर छेड़छाड़ और शीलभंग करने के मामले में आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

सुरयावा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन कुमार सिंह ने बताया कि एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा से मनीष कुमार गौतम (19) नामक युवक ने स्‍कूल जाते समय छेड़खानी की, जिससे छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। घरवालों ने जब स्‍कूल न जाने की वजह पूछी तो छात्रा ने इसकी जानकारी दी।.

इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन से मिलकर शिकायत की।

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा 354 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से हमला), धारा 506 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

FacebookTwitterWhatsapp