नासिर गिरोह का शूटर गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दिल्ली, 31 अगस्त (एएनएस ) दिल्ली पुलिस ने यमुनापार इलाके के नासिर गिरोह के एक कथित शूटर को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान इमरान (35) के तौर पर हुई है। वह न्यू उस्मानपुर के गौतम विहार का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर उसे कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राकेश पवेरिया ने बताया, ” पुलिस ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास शाहदरा फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड पर जाल बिछाया और बाइक पर आए व्यक्ति को पकड़ लिया।”

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि 2004 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्रह्मपुरी इलाके में एक व्यक्ति पर हमला किया था और बाद में उसे गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि 2015 में उसने नेहरू विहार इलाके में एक महिला की हत्या की थी। उसने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, तिमारपुर और बुराड़ी में लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दिया और नासिर गिरोह का सदस्य बन गया।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से दो पिस्तौल, सात कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।

FacebookTwitterWhatsapp