निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, मजदूर की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया, आठ अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।.

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के वीरपुर तकिया गांव में हीरा राजभर (54) और प्रमोद (42) शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रहे थे, तभी छज्जे की ढलाई करते समय उसके बगल की दीवार गिर गई, जिससे दोनों मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।.सूत्रों के मुताबिक, आसपास के लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हीरा राजभर को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

FacebookTwitterWhatsapp