निलंबित सांसदो के लिए चाय ले जाने पर पीएम मोदी ने की तारीफ,कहा -विनम्र और बड़े दिल वाले हैं हरिवंश जी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली,22 सितम्बर एएनएस। प्रधानमंत्री ने निलंबित सांसदों के लिए उपसभापति द्वारा चाय और नाश्ता लेकर जाने को उनकी महानता बताया और उन्हें बड़े दिल वाला करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से उन लोगों को चाय परोसना जिन्होंने कुछ दिन पहले उनका अपमान किया था और जो धरने पर बैठे हुए हैं। यह दिखाता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र और बड़े दिल वाले हैं। यह उनकी महानता को दर्शाता है। मैं भारत के सभी लोगों के साथ हरिवंश जी को बधाई देता हूं। सदियों से, बिहार की महान भूमि हमें लोकतंत्र के मूल्य सिखा रही है। उस अद्भुत लोकाचार के अनुरूप, बिहार से सांसद और राज्यसभा के उप भापति हरिवंश जी का आज सुबह किया गया प्रेरक और राजनेता जैसा आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गर्वित करेगा।’

Facebook
Twitter
Whatsapp