नीतीश ने अधिकारियों से पूर्णिया हवाई अड्डे पर ‘सिविल एन्क्लेव’ के काम में तेजी लाने को कहा

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पूर्णिया/पटना: 24 अगस्त (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों को पूर्णिया जिले में भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर ‘सिविल एन्क्लेव’ के विकास के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

कुमार ने दिन में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चूनापुर वायुसेना के हवाई अड्डे पर ‘सिविल एन्क्लेव’ के जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य और चूनापुर हवाई अड्डे पर रनवे के विकास पर एक प्रस्तुति दी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से किए जा रहे रनवे और अन्य कार्यों के लिए राज्य सरकार पहले ही जमीन आवंटित कर चुकी है।

बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूर्णिया हवाई अड्डे पर ‘सिविल एन्क्लेव’ का संचालन किया जाएगा, तो लोगों को देश के अन्य स्थानों तक पहुंचने के लिए उड़ान लेने के लिए बागडोगरा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।’’

Facebook
Twitter
Whatsapp