नीतीश ने श्याम रजक को जद(यू) का राष्ट्रीय महासचिव, अरुण कुमार को झारखंड इकाई का सह-प्रभारी बनाया

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना: 23 सितंबर (ए) जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और अरुण कुमार को जद(यू) की झारखंड इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

जद(यू) महासचिव और बिहार विधान परिषद सदस्य आफाक अहमद खान ने सोमवार को एक पत्र में इस आशय की जानकारी देते हुए कहा, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश कुमार ने श्याम रजक को तत्काल प्रभाव से जद (यू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।”इसमें कहा गया, ‘‘जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।’’

रजक ने बिहार की विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़ने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद एक सितंबर को जद (यू) का दामन थाम लिया था।

पार्टी की ओर से की गई एक अन्य नियुक्ति में नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण कुमार को तत्काल प्रभाव से झारखण्ड का सह-प्रभारी नियुक्त किया।

झारखंड में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp