नेपाल के जाजरकोट और आसपास के इलाके में 5.8 तीव्रता का भूकंप

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

काठमांडू, छह नवंबर (ए) पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट जिले और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसी इलाके में गत शुक्रवार को आए भूकंप में 153 लोग मारे गए थे।.

भूकंप से हताहत या क्षति की तत्काल जानकारी नहीं मिली है

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जाजरकोट और आसपास के इलाके में स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजकर 31 मिनट पर फिर से भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।

केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई और इसका केंद्र जाजरकोट का रामीदंडा था। काठमांडू में भी झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने बताया कि इसके बाद अपराह्न चार बजकर 40 मिनट पर 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया।

नेपाल के पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को आधी रात से कुछ समय पहले आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 153 लोगों की मौत हो गई थी।

FacebookTwitterWhatsapp