नोएडा में व्यापारी और पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा, चार नवंबर (एएनएस )। यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी व उनकी पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को कथित तौर पर उनके फ्लैट में घुसकर हत्या कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले विनय गुप्ता (55) तथा उनकी पत्नी नेहा के शव बुधवार को नौवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिले।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अग्रवाल ने बताया कि यह हत्या किन कारणों से हुई, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp