पंजाब के लुधियाना में कार से 40 लाख रुपये की नकदी जब्त

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लुधियाना: 20 मार्च (ए) पंजाब में बुधवार को पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बाद आरोपियों की ओर से जिस वाहन को लावारिस छोड़ दिया गया था, उसमें से 40.25 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया कि जगराओं शहर के तहसील चौक पर स्थित पुलिस जांच चौकी से बचने के लिए कार सवार तेजी से निकले और पुलिकर्मियों ने जब उनका पीछा किया तो वे कार को सिधवां बेट रोड पर छोड़कर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच की तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए, जब उन्होंने कार में पैसों का ढेर देखा, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और मौके पर पहुंचे।जब पुलिस के आला अधिकारियों ने पैसों की गिनती शुरू की तो गाड़ी से 40 लाख 25 हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पैसे का इस्तेमाल किस मकसद से किया जाना था। इस बात की गहन जांच चल रही है कि इस पैसे का चुनाव से कोई संबंध है या नहीं।

Facebook
Twitter
Whatsapp