पंजाब ने कोविड-19 संबंधी सभी प्रतिबंध हटाए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ, 15 मार्च (ए) पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्य में कोविड संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटा लिया। एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

हालांकि लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार दिशा-निर्देशों पर अमल करने की सलाह दी गई है।

राज्य के गृह व न्याय विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि कोविड-19 संबंधी सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाए जाते हैं। आदेश में कहा गया है कि ‘ हालांकि राज्य के निवासियों को कोविड उपयुक्त व्यवहार दिशा निर्देशों पर अमल की सलाह दी जाती है। ‘

राज्य के सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

कोविड-19 पर नियंत्रण को लेकर राज्य में अनेक प्रतिबंध लागू किए गए थे।

FacebookTwitterWhatsapp