पटना के गांधी मैदान में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रचार के दौरान अफरा-तफरी

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना: 17 नवंबर () बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रचार के लिए आए अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ के प्रचार के लिए पटना आए थे।कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए लोगों के एक समूह ने अवरोधक पार कर लिए तथा जब उन्हें कलाकारों के करीब जाने से रोका गया तो उन्होंने जूते और चप्पलें फेंकी। यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया है।एसएसपी मिश्रा ने कहा, ‘‘केवल कुछ लोगों को ही हटाया गया, जो कार्यक्रम देखने आए थे और अवरोधकों को पार करने की कोशिश कर रहे थे। गांधी मैदान में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।’’

FacebookTwitterWhatsapp