पटना: एक नवम्बर (ए)
भाजपा की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री दो नवम्बर को भोजपुर, नवादा और आरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इसके बाद शाम पांच बजे पटना के दिनकर चौक से गांधी मैदान तक एक रोडशो करेंगे।