पटाखे के भंडार में आग लगने से एक महिला मजदूर की मौत के मामले में उप निरीक्षक निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुजफ्फरनगर (उप्र) तीन सितम्बर (ए) उत्तर प्रदेश में शामली के एक घर में पटाखों के भंडार में आग लगने से एक महिला मजदूर की मौत होने के मामले में संबंधित इलाके के पुलिस उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। .

अधिकारी ने बताया कि शामली में आनन्‍द नगर मोहल्ले में पटाखों के अवैध भंडार के संबंध में कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार को निलंबित कर दिया गया है।.

शामली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने यहां पत्रकारों को बताया कि उप निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार को पटाखों के अवैध भंडारण की घटना के संबंध में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

अभिषेक ने शनिवार को बताया था कि पटाखों के भंडार में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक महिला का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान करतारी देवी (75) के रूप में की गई।

Facebook
Twitter
Whatsapp