पत्रकार हत्याकांड : तीन और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया (उप्र), 30 अगस्त (एएनएस )। यूपी के बलिया जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने रविवार को बताया कि फेफना पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पत्रकार हत्याकांड मामले में शनिवार को उदय नारायण सिंह, अनिल सिंह और तेजबहादुर सिंह उर्फ कुमकुम को बंधैता गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाठी और दो कुल्हाड़ियां भी बरामद की हैं। तीनों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस इसके पूर्व सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पत्रकार रतन सिंह के पिता विनोद सिंह ने 10 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

उल्लेखनीय है कि एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गत 24 अगस्त की रात फेफना गांव में हत्या कर दी गई थी।

FacebookTwitterWhatsapp