Site icon Asian News Service

पम्बा बांध के छह द्वार हुए बंद

Spread the love

कोच्चि, 10 अगस्त (ए) । पानी के खतरे के निशान के पास पहुंचने के बाद रविवार शाम खोले गए पम्बा बांध के छह द्वार सोमवार को बंद कर दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि पम्बा नदी पर पानी का स्तर 30 से 40 सेंटीमीटर बढ़ा लेकिन नदी के बांध कहीं से नहीं टूटे।

उन्होंने बताया कि बांध में पानी का स्तर 982.8 मीटर पर आने पर द्वार बंद कर दिए गए। बांध की क्षमता 986.332 मीटर पानी संग्रह करने की है।

बांध के द्वार खुलने से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति का अनुमान लगाते हुए, पथनमथिट्टा जिला के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और बचाव अभियान के लिए कोल्लम से मछुआरों को उनकी नावों के साथ लाया है।

इस बीच, इडुक्की जिले में मुल्लापेरियार बांध पर पानी का स्तर सोमवार को 136.40 फुट पर पहुंच गया।

Exit mobile version