Site icon Asian News Service

परीक्षा से वंचित की गई छात्रा ने फांसी लगाई

Spread the love

बांदा , चार जनवरी (एएनएस ) बांदा जिले के बबेरू कस्बे में शुल्क न जमा होने पर परीक्षा से वंचित की गई 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने सोमवार को तड़के फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बताया कि कस्बे के नेता नगर में आज तड़के एक 12वीं की छात्रा ने अपने मकान के कमरे में पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता ने एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें आरोप लगाया है, ‘उसकी बेटी कस्बे के एक विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा है, इस समय छमाही परीक्षाएं चल रही हैं और बेटी का शुल्क न जमा होने से उसे विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा कक्ष से शनिवार को लौटा दिया था, जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।’

मिश्रा ने बताया कि की छात्रा के पिता के शिकायत की जांच की जा रही है।

Exit mobile version