पवार ने जी20 सम्मेलन में चांदी के बर्तन का इस्तेमाल करने के लिये सरकार पर हमला बोला

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, 11 सितंबर (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को चांदी के विशेष बर्तनों और सोने की परत वाले बर्तनों में भोजन परोसे जाने को लेकर रविवार को सरकार की आलोचना की।.

पवार ने कहा, ‘‘इस तरह के आयोजन भारत में पहले दो बार हुए थे, एक बार जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और वैश्विक नेता भाग लेने भारत आए थे। लेकिन, मैंने (प्रतिनिधियों के लिए) चांदी के बर्तनों और सोने की परत चढ़े बर्तनों के इस्तेमाल के बारे में कभी नहीं सुना।’’.

FacebookTwitterWhatsapp