पश्चिम बंगाल : घुटने की नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता,29 दिसंबर (ए)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को अपने बाएं पैर के घुटने की नियमित जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल पहुंचीं। इस वर्ष की शुरुआत में एक हेलीकॉप्टर से उतरते हुए ममता घायल हो गईं थीं।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक पहुंचीं, जहां चिकित्सकों ने कुछ नियमित जांच कीं।ममता ने कहा, ”मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं यहां सिर्फ जांच कराने आई थी।”इस वर्ष जून में बनर्जी के हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के समीप सेबक में भारतीय वायुसेना के हेलीपैड पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिससे उतरते हुए उनके बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp