पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र की किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेगी कांग्रेस : प्रियंका गांधी

राष्ट्रीय
Spread the love

वायनाड (केरल): चार मई (ए)।) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में केंद्र सरकार की किसी भी कार्रवाई का पूरा समर्थन करेगी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) इस रुख की पुष्टि करते हुए पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है।प्रस्ताव के जरिए स्पष्ट किया गया है कि विपक्षी पार्टी सरकार के हर कदम के साथ खड़ी है। अपनी दो दिवसीय वायनाड यात्रा पर पहुंची प्रियंका ने पत्रकारों से बातीच में कहा, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी। हमने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि हम सरकार की किसी भी कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द कार्रवाई करेगी। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की थी कि वह पाकिस्तान को सजा देने के लिए सख्त कदम उठाए। पार्टी ने कहा था कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का समर्थन और निर्यात कर रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने यह भी मांग की कि देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक में हुई इस चूक को लेकर समयबद्ध जांच और जवाबदेही तय की जाए।

यह प्रस्ताव कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित हुआ। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और जयराम रमेश व केसी वेणुगोपापल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे।