पाकिस्तान और भारत के डीजीएमओ के बीच पहले दौर की बातचीत हुई

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद, 12 मई (ए)। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सोमवार को ‘‘शत्रुतापूर्ण’’ सैन्य कार्रवाइयों से बचने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया और सीमा व अग्रिम क्षेत्रों से अपने-अपने सैनिकों की संख्या में कमी लाने के लिए तत्काल कदम उठाने पर सहमति जाहिर की।

इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि दोनों अधिकारियों ने ‘हॉटलाइन’ पर हुई बातचीत में दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी नहीं करने या एक-दूसरे के खिलाफ कोई ‘‘आक्रामक और शत्रुतापूर्ण’’ कार्रवाई से बचने की प्रतिबद्धता को कायम रखने पर ध्यान केंद्रित किया।

पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को पहले दौर की बातचीत हुई।

पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने हॉटलाइन पर एक-दूसरे से बात की।

बातचीत का कोई ब्योरा साझा नहीं किया गया है।

शनिवार को तत्काल प्रभाव से भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की सहमति की घोषणा के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच पहली बार संपर्क हुआ।

दोनों पक्षों द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि डीजीएमओ 12 मई को बातचीत करेंगे।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।