पाकिस्तान ‘संघर्ष विराम’ को पूरी ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध : विदेश कार्यालय

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद: 11 मई (ए) पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि वह भारत के साथ ‘संघर्ष विराम’ को पूरी ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके बल स्थिति को ‘‘जिम्मेदारी और संयम’’ के साथ संभाल रहे हैं।भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनने की घोषणा की।

हालांकि, कुछ ही घंटों बाद नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद पर इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार देर रात में एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने और स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने यहां मिसरी के बयान के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम को ईमानदारी से लागू करने के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध है।’’

प्रवक्ता ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेनाएं ‘‘जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि संघर्ष विराम के सुचारू क्रियान्वयन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान उचित स्तरों पर संवाद के जरिए किया जाना चाहिए। जमीन पर मौजूद सैनिकों को भी संयम बरतना चाहिए।

दोनों देशों के बीच गोलाबारी थमने को पाकिस्तान जहां भारत के साथ ‘‘संघर्षविराम’’ बता रहा है वहीं नयी दिल्ली ने इसे ‘‘सहमति’’ करार दिया है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।