Site icon Asian News Service

पाटन के जामगांव आंगनबाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल बच्चों से मिलकर किये बात

Spread the love

भिलाई,08 नवम्बर एएनएस । छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल रविवार को पाटन विकासखंड के जामगांव के आंगन बाड़ी पहुंचे और यहां वेदांता समूह द्वारा कराये गये आंगनबाड़ी के रेनोवेशन के बाद उसका लोकार्पण किये। इस दौरान मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी के बच्चों से मिले और उनसे बात की और ब्लैक बोर्ड पर लिखे बच्चे सबसे अच्छे।  इस आंगनबाड़ी केंद्र में ऑडियो विजुअल की सुविधा से बच्चों को कुछ नया सिखाया जाएगा। आंगनबाडी की दीवारों पशु पक्षियों के चित्र थे, सीएम ने एक-एक कर सभी बच्चों से पूछा ये क्या है, जिसका जवाब छोटे-छोटे बच्चों ने बडे ही सहजता से दिया।यह है आंगनबाड़ी केंद्रों की खासियतइन सेंटर्स में टीवी सेट की व्यवस्था की गई है। हाइजीनिक किचन बनाया गया है। वाटर फिल्टर की सुविधा है। दीवारों पर कविताएं लिखी हैं, कार्टून कैरेक्टर्स बने हैं, जिससे बच्चों को यहां समय बिताना अच्छा लगेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि यहां की कार्यकर्ता मोहिनी म्हस्के और सहायिका देवेंद्री श्रीवास ने सुपोषण को लेकर बहुत अच्छा काम किया है तथा अपने केंद्र को कुपोषण से मुक्त किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों का सम्मान किया।हर मोर्चे पर अग्रणी है छत्तीसगढ़मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर जामगांव में जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सक्रिय रखा। मनरेगा में 100 दिन रोजगार देने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे । गोधन न्याय योजना से कृषि के साथ पशुपालन को ब?ावा मिलेगा। जीएसटी कलेक्शन में भी अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा। सीएम ने शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया। झीरम हमले में इनकी मौत हो गई थी।

Exit mobile version